केतू मदा पंचायत में 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा आरोपी
मिशनसच न्यूज जोधपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर ग्रामीण द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत केतू मदा, पंचायत समिति सेखाला, जिला जोधपुर के ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने परिवादी की फर्म, जिसका ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य सामग्री सप्लाई का टेंडर है, के भुगतान की एवज में 6 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 15 हजार रुपये पूर्व में प्राप्त किए जा चुके थे।
उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में उप अधीक्षक महेश श्रीमाली मय टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

