More
    Homeमनोरंजनजब खराब एक्टिंग पर भड़की महिला ने अभिषेक बच्चन को सरेआम मारा...

    जब खराब एक्टिंग पर भड़की महिला ने अभिषेक बच्चन को सरेआम मारा था थप्पड़, कही थी ये तीखी बात

    अभिषेक बच्चन ने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, हर तरह की फिल्मों में काम किया है. वो अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह भले ही सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता है. हालांकि, करियर के शुरुआत में एक बार एक महिला ने उन्हें इस बात को लेकर थप्पड़ जड़ दिया था, क्योंकि उस महिला को अभिषेक की एक फिल्म पसंद नहीं आई थी.

    दरअसल, साल 2002 में अभिषेक की ‘शरारत’ के नाम से एक फिल्म आई थी. फिल्म 'शरारत' रिलीज़ होने के बाद अभिषेक बच्चन मुंबई के एक थिएटर, गेयटी गैलेक्सी के बाहर खड़े थे, ताकि वे फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जान सकें। इसी दौरान एक महिला, जो फिल्म देखकर बाहर निकली थी, गुस्से में उनके पास आई और उन्हें थप्पड़ मार दिया।. गुस्से में उस महिला ने अभिषेक से ये भी कहा था कि उन्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए, वो अपने पिता का नाम खराब कर रहे हैं.

    बताया जाता है कि वह महिला अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थी और उसे अभिषेक की एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी, जिससे वह काफी नाराज़ थी। अभिषेक ने इस घटना को अपने करियर के शुरुआती संघर्ष का एक अहम हिस्सा बताया है और कहा है कि इस घटना ने उन्हें अपनी एक्टिंग पर और अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

    बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी फिल्म

    अभिषेक ने इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था. ‘शरारत’ में अमरिश पुरी, ओम पुरी और मोहनिश बहल जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे. फिल्म को गुरुदेव भल्ला ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये था, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 63.25 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 1.24 करोड़ रुपये हुआ था.

    दो साल पहले ही शुरू किया था करियर

    अभिषेक बच्चन उस समय इंडस्ट्री में नए-नए थे. उन्होंने ‘शरारत’ की रिलीज से लगभग 2 साल पहले ही अपना करियर शुरू किया था. साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. अभिषेक ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ करीना कपूर दिखी थीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज रही थी.

    बहरहाल, इन दिनों अभिषेक अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म 6 जून को रिलीज हुई है, जिसमें वो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख जैसे सितारों के साथ नजर आए हैं. 9 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 142 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here