More
    Homeराज्यपंजाबफतेहगढ़ साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 6 वर्षीय...

    फतेहगढ़ साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 6 वर्षीय बच्चे की मौत

     सरहिंद पुराने बस स्टैंड के नजदीक गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति और महिला घायल हुए हैं।

    थाना सरहिंद के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सरहिंद रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे सरहिंद की सर्विस लेन पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक मंडी गोबिंदगढ़ के मोहम्मद तिवारी 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद तिवारी की नानी अरेना खातून और एमडी साजिद घायल हो गए।

    हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल में शादी समागम से 6 वर्ष से बच्चा अपने परिवार के साथ रेलवे के माध्यम से सरहिंद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से वह मंडी गोबिंदगढ़ जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए।

    राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब पहुंचाया।

    अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 6 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार चालक खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here