More
    Homeराजनीतिआज नहीं जागे, तो कल आपकी बारी, मुस्लिम देशों की चुप्पी पर...

    आज नहीं जागे, तो कल आपकी बारी, मुस्लिम देशों की चुप्पी पर पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने चेताया

     श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने ईरान में अमरीकी हमलों पर मुस्लिम देशों की चुप्पी पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने मुस्लिम देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे आज खड़े नहीं हुए, तो आने वाले वक्त में उन्हें भी इसी तरह से परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ईरान की जिद की तारीफ करते हुए कहा कि ईरान कभी नहीं झुकेगा। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे इस बात पर निराशा है कि ईरान पर किए गए हमले को लेकर पूरी मुस्लिम दुनिया चुप है। आज ईरान इन हमलों का सामना कर रहा है, अगर इस पर भी मुस्लिम देश नहीं जागे तो कल अमरीका उनके लिए आएगा, अगर वह चुप रहे तो यह मानकर चलिए कि वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

    फारुख अब्दुल्ला ने ईरान की जिद की तारीफ करते हुए कहा कि अमरीका हमलों के बाद भी ईरान अपनी महत्त्वाकांक्षा को नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि इन हमलों से ईरान अपनी महत्त्वाकांक्षा को छोड़ देगा, तो वह बहुत बड़े भ्रम में है। ईरान कर्बला को याद करता है और सोचता है कि यह दूसरा कर्बला है। उनकी गर्दनें कट जाएंगी, लेकिन वे झुकेंगे नहीं। अमरीका और इजरायल का लंबे समय से मानना है कि वे ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वे ईरान को अपनी महत्त्वाकांक्षा छोडऩे के लिए मजबूर कर सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here