नवसारी: गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका में मधुमक्खियों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। 62 वर्षीय महिला अपने खेत में काम कर रही थी।अचानक मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा और उसे चारों ओर से घेर लिया। इससे वो बुरी तरह से घायल हो गए। उसने जोर-जोर से शोर मचाया और किसी तरह करीब 200 मीटर दूर भागकर नजदीकी खेत तक पहुंचीं। वहां मौजूद मजदूरों ने उसकी मदद की। मजदूरों ने पहले तो उनके शरीर से मधुमक्खियों को हटाया और फिर उन्हें कपड़े से ढक दिया ताकि और डंक न लग सके।
डॉक्टरों ने शरीर से निकाल 200 डंक
इसके बाद गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें पास के प्रतापगढ़ गांव के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया और शांताबेन के शरीर से लगभग 200 डंक निकाले। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शांताबेन की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वह अभी भी उपचाराधीन हैं। हमने उनके पूरे शरीर से डंक निकाल दिए हैं। उनके शरीर के हर हिस्से, यहां तक कि सिर पर भी, मधुमक्खियों ने हमला किया था। वहीं इस इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के आसपास अक्सर मधुमक्खियों के छत्ते बने रहते हैं और इस वजह से किसानों को काम करने में परेशानी होती है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि आसपास बने छत्तों को हटाने की कार्रवाई की जाए।
कब और कैसे किया हमला
जानकारी के अनुसार, ये घटना रूपवेल गांव की है। पटेल स्ट्रीट निवासी शांताबेन वेन्जी कुंभी अपने खेत में झाड़ियां काटने का काम कर रही थीं। तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। देखते ही देखते शांताबेन पूरी तरह मधुमक्खियों से घिर गईं और वे बुरी तरह घायल हो गईं। पास में मौजूद मजदूरों की वजह शांताबेन को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनकी जान बच पाई।