More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशबरझाई घाट में 500 फीट नीचे गिरा ट्रक, रस्सियों के सहारे निकाला...

    बरझाई घाट में 500 फीट नीचे गिरा ट्रक, रस्सियों के सहारे निकाला गया चालक का शव

    देवास | देवास के बागली-पुंजापुरा मार्ग स्थित बरझाई घाट पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बागली की ओर से पुंजापुरा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर भेरू बाबा मंदिर के पहले करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

    ट्रक खाई में गिरने का पता कई घंटे के बाद चल पाया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से मशक्कत करके शव को रस्सी व लकड़ी के सहारे बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।

    सतवास जा रहा था ट्रक

    जानकारी के अनुसार ट्रक (आरजे09जेडी8128) मक्का भरने के लिए बरझाई घाट से होते हुए सतवास की ओर जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे हादसा हुआ, जिसका पता किसी को नहीं चल पाया। उधर, कई घंटे के बाद जब ट्रक सतवास मक्का भरने नहीं पहुंचा तो इंदौर निवासी ट्रक मालिक को चिंता हुई। उसके बाद ट्रक के बारे में पता लगाने कुछ लोग इंदौर से रवाना हुए।

    चापड़ा पहुंचने पर पता चला कि रात में यह ट्रक यहां खड़ा था और सुबह रवाना हुआ था। उसके बाद सुबह करीब 10 बजे बरझाई घाट पर पहुंचकर खोजबीन की गई, तब हादसे का पता चला। हादसे में ट्रक चालक 35 वर्षीय लखन पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी ग्राम अकबरपुर जिला देवास की मौत हो गए।

    एक दिन पहले हुआ था ऐसा ही हादसा

    यहां पर यह बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को टाइल्स से भरा एक ट्रक बरझाई घाट की खाई में गिर गया था, जिसमें चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here