More
    Homeराज्ययूपीCM योगी के विधानसभा जिक्र के बाद सामने आई अखिलेश संग आरोपी...

    CM योगी के विधानसभा जिक्र के बाद सामने आई अखिलेश संग आरोपी की तस्वीर

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि इस मामले में STF और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के समाजवादी पार्टी से संबंध हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, समाजवादी पार्टी की संलिप्तता और सामने आएगी |

    विधानसभा में सीएम योगी ने समाजवादी से संबंध का जिस आरोपी का जिक्र किया था, उसकी तस्वीर सामने आई है. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ कफ सिरप मामले में आरोपी आलोक प्रताप सिंह की तस्वीर है. इसी फोटो का जिक्र मुख्यमंत्री योगी ने करते हुए समाजवादी पार्टी को घेरा है |

    जांच के दौरान पता चला था कि आरोपी आलोक प्रताप सिंह ने लखनऊ महल जैसी संपत्ति बनाई थी और उसमें करोड़ों रुपये खर्च किए थे. इस मकान के कंस्ट्रक्शन की लागत लगभग 5 करोड़ रुपये थी. उसका कोडीन-बेस्ड कफ सिरप के गैर-कानूनी व्यापार और डायवर्जन में संलिप्तता का खुलासा हुआ था |

    सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

    उन्होंने कहा कि एक राज्य-स्तरीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अभी मामले की जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) के अधिकारी इस SIT का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि जांच से पता चलेगा कि इस पूरे नेक्सस में किसे पैसा मिला और इससे जुड़ी सभी बातें सामने आएंगी |

    सीएम योगी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा, यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पे थे आईना साफ करता रहा… सीएम योगी ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर जहरीले कफ सिरप बेचे जाने की शिकायतों के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में सिरप की स्मगलिंग की भी खबरें थीं, जिस पर बड़े पैमाने पर रोक लगाई गई |

    समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किया प्रदर्शन

    इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन के बाहर कफ सिरप कांड के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायकों ने कोडीन कफ सिरप के साथ चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में किया गया |

    सभी विधायक पोस्टर व बैनर लेकर पहुंचे. वहीं, केश वर्मा कोडीन सीरप का पोस्टर पहनकर विधानसभा कक्ष पर में पहुंचे. सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि वह मरीज हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है, इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एवं मास्क लगाया है. उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष सवाल उठाता है, तो मुख्यमंत्री इसी तरह का बयान देते हैं और इसी तरह के आरोप लगाते हैं |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here