More

    अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक-कार टक्कर, तीन की मौत

    अमेठी: 

    अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार ड्राइवर सहित तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 60.1 पर सुबह करीब 3:30 बजे हुई। गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक (HR 38 AF 8233) एक्सप्रेसवे पर चल रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार (UP 78 EJ 3003) उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    मृतकों की पहचान

    हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान इस प्रकार हुई है— अर्पित विश्वकर्मा, पुत्र बसन्त लाल, निवासी आई-1184 वर्ल्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर ,विमल, पुत्र रामसुन्दर पाण्डेय, निवासी एलडी/113/114ए, सेक्टर-एफ, पराग डेयरी, लखनऊ विनय दुबे (पता अज्ञात)।

    पुलिस और राहत कार्य

    सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे

    बताया गया कि कार सवार तीनों लोग आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here