More
    Homeमनोरंजनअहमदाबाद विमान हादसे पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख, बोले- निष्पक्ष जांच...

    अहमदाबाद विमान हादसे पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख, बोले- निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

    बीते गुरुवार को अहमदाबाद में दर्दनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स में से 241 लोगों का जान चली गई थी और केवल एक व्यक्ति जिंदा बच सका। इस घटना पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दुख जताया था। अब उन्होंने अपने व्लॉग में इस हादसे को लेकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। आइए जानते हैं उन्होंने कहा। 

    क्या बोले बिग बी?
    महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने व्लॉग में हनुमान जी की तस्वीर शेयर करते हुए प्लेन क्रैश में स्वर्गवासी हुए लोगों को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना से वो दुखी हैं और खोए हुए परिजनों के प्रति उनकी सहानुभूति और संवेदना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की पारदर्शी जांच हो, जिससे दुख को सम्मान मिलेगा और व्यथा को एकजुटता में बदलने की जरूरत है। 

    अभिनेता ने खोया अपना करीबी
    अपने व्लॉग में अभिनेता ने आगे कहा कि उन्होंने अपने एक करीबी को खो दिया है, जो उनके दोस्त का बेटा था। एक्टर ने कहा कि उनके और परिवार के लिए बहुत दुखद सुबह रही। एक युवा, ऊर्जावान व्यक्ति अचानक दुनिया से चला गया, जिस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है। साथ ही अभिनेता ने कहा कि वो सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं कि दिवंगत आत्मा के परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले। हालांकि, आपको बताते चलें कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो बिजनेसमैन संजय कपूर की बात कर रहे हैं, जिनका बीते दिनों निधन हो गया था। 

    विमान दुर्घटना के बारे में 
    गुरुवार को 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में ही प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में बैठे 241 के अलावा 24 मेडिकल परिसर में रहे लोगों के मौत की खबर है, जो अत्यंत दुखद है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here