More
    Homeराजस्थानजयपुरझुंझुनूं विसर्जन में मधुमक्खियों का आतंक, प्रशासन ने लिया तुरंत कदम

    झुंझुनूं विसर्जन में मधुमक्खियों का आतंक, प्रशासन ने लिया तुरंत कदम

    झुंझुनूं. नवलगढ़ कस्बे में दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. यह घटना गणेशपुरा इलाके में उस वक्त हुई जब विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही थी. बताया जा रहा है कि यात्रा में बज रहे डीजे की तेज आवाज से मधुमक्खियां भड़क गईं और उन्होंने श्रद्धालुओं को निशाना बना लिया.

    अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ जैसी स्थिति में कई लोग गिर भी गए और करीब आधा दर्जन लोग मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

    सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई घटना
    इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह श्रद्धालु मधुमक्खियों से बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए पास की सुरक्षित जगहों पर छिपते नजर आए. अचानक हुए हमले से बच्चों और बुजुर्गों में काफी दहशत फैल गई और लोग सहमे हुए दिखाई दिए.

    स्थानीय लोगों का आरोप और प्रशासन की कार्रवाई
    स्थानीय लोगों का कहना है कि विसर्जन स्थल के पास पेड़ों पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था. जैसे ही डीजे की तेज आवाज वहां गूंजी, मधुमक्खियां भड़क उठीं और भीड़ पर टूट पड़ीं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन को पहले से एहतियाती कदम उठाने चाहिए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे.

    हालात पर काबू
    घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. अफसरों ने बताया कि मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए वन विभाग को सूचित किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने. दुर्गा पूजा विसर्जन का यह पर्व जहां श्रद्धालुओं के लिए उत्साह और आस्था का प्रतीक था, वहीं अचानक हुए इस मधुमक्खी हमले ने लोगों को भयभीत कर दिया. हालांकि अब घायलों की स्थिति सामान्य है, लेकिन इस घटना ने श्रद्धालुओं के मन में गहरी दहशत छोड़ दी है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here