More
    Homeराजस्थानजयपुरभजनलाल शर्मा बोले- मातृ शक्ति वंदन कानून पर चोट कर रहे हैं...

    भजनलाल शर्मा बोले- मातृ शक्ति वंदन कानून पर चोट कर रहे हैं राहुल-तेजस्वी

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काग्रेंस-आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों पार्टी ने निर्लज्जता की सभी हदें पार कर दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से भारत मां के लाडले सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है. इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नही करेगा.

    मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात को वीडियो संदेश भी जारी किया. उन्होंने कहा कि मां जानकी की पावन धरती, ज्ञान की भूमि और तपोस्थली बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की स्व. माताजी का अपमान इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार को बताता है.

    भारत की महान परंपरा का अपमान- सीएम भजनलाल
    मुख्यमंत्री ने कहा किराहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इंडी ठगबंधन के नेताओं को ये हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब मां का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बिठाया हुआ है.

    सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिन पूज्य माताजी ने संघर्ष कर और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उन पुण्यात्मा के शतायु होकर देवलोकगमन के बाद उनका इस तरह से कांग्रेस-आरजेडी द्वारा सार्वजानिक मंच से अपमान किया जाना भारत की महान परंपरा में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं हैं.

    महिलाओं के प्रतिदो शहजादे कीमानसिकता-सीएम
    मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मातृ शक्ति वंदन जैसे ऐतिहासिक कानून बना रहे है वहीं दूसरी तरफ दो शहजादे महिलाओं के प्रति अपनी निकृष्ट मानसिकता दिखाते हैं. यह भारत की मातृ शक्ति का घोर अपमान है.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की परम्परा रही है कि जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं तो अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि ये खुद भी भ्रष्ट हैं और इनकी मति भी भ्रष्ट है. बिहार के लोग समझ गए हैं कि ये इंडी गठबंधन वोट के लिए कितना नीचे गिर सकता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here