More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे: PM मोदी ने किया...

    भोपाल में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे: PM मोदी ने किया स्मरणोत्सव का शुभारंभ

    भोपाल: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज देशभर में स्मरणोत्सव की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उत्सव का शुभारंभ किया, जो पूरे वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा।

    इस खास अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘वंदे मातरम्’ के इतिहास और इसकी राष्ट्रीय चेतना में भूमिका पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया।

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी की भावना और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने इस गीत के रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान भारत के स्वाधीनता संग्राम में अमर रहेगा।

    कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, अधिकारी, विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान ‘वंदे मातरम्’ के विभिन्न संस्करण प्रस्तुत किए गए, जिसमें कलाकारों ने देशभक्ति के रंग भर दिए।

    ‘वंदे मातरम्’ स्मरणोत्सव के तहत पूरे वर्ष देशभर में प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी को इस गीत के महत्व और इसकी ऐतिहासिक यात्रा से अवगत कराया जा सके।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here