More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल को फिर से मिल सकती है स्वच्छता में टॉप-2 की जगह,...

    भोपाल को फिर से मिल सकती है स्वच्छता में टॉप-2 की जगह, 17 जुलाई को फैसला

    भोपाल आठ साल बाद फिर टॉप-2 की दौड़ में, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की घोषणा 17 जुलाई को

    भोपाल:

    आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भोपाल एक बार फिर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की शीर्ष सूची में शामिल होने को तैयार है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा 17 जुलाई को दिल्ली में की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर पुरस्कार प्रदान करेंगी।

    भोपाल नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त हरेंद्र नारायण और महापौर मालती राय को दिल्ली में आयोजित इस सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिल चुका है। इस बीच राजधानी दिल्ली की एक टीम ने भोपाल के दर्शनीय स्थलों और स्वच्छता अभियानों की फिल्म रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी है, जिसे आयोजन के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा।

    2016-17 में मिला था दूसरा स्थान

    भोपाल ने वर्ष 2016-17 में दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन बाद में प्रदर्शन में गिरावट आई। बीते वर्ष शहर ने शानदार सुधार करते हुए टॉप-5 में वापसी की थी। इस वर्ष भी ‘वाटर प्लस’ कैटेगरी में शहर के नंबर-1 आने की उम्मीद है। हालांकि, आदमपुर लैंडफिल में आग की घटना ने स्कोर को कुछ हद तक प्रभावित किया है।

    GIS और जनभागीदारी से मिली रफ्तार

    अधिकारियों का मानना है कि भोपाल के बेहतर प्रदर्शन के पीछे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) और जनता की भागीदारी की बड़ी भूमिका रही है। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भरोसा जताया कि इस बार भोपाल 'वाटर प्लस' में अव्वल रहेगा।

    अन्य आमंत्रित शहर

    भोपाल के साथ इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज जैसे शहरों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। हर शहर से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगा। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक डॉ. परीक्षित झाड़े समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here