More
    Homeराज्यबिहारस्कूल की राह, नदी का किनारा: बिहार में 2 भाई, 2 बहनें...

    स्कूल की राह, नदी का किनारा: बिहार में 2 भाई, 2 बहनें नहाने गए, लापता

    बिहार: खगड़िया जिले के चौथम थाना इलाके के कंकड़ कुड़िया धार (बागमती नदी की उपधारा) में डूबने से चार मासूम बच्चे लापता हो गए हैं. नहाने के दौरान हादसा हुआ है. बताया जाता है कि लापता बच्चे अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे. इसी दौरान धार में नहाने लगे. जिसमें चारों लापता हो गए. लापता बच्चों के धार के किनारे कपड़े मिले हैं. हालांकि सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और गोताखोरों ने लापता बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी है.

    लापता बच्चों में गोलू कुमार और कर्ण कुमार आपस में सगे भाई हैं. जबकि अंशू कुमारी और अन्नू कुमारी चचेरी बहनें हैं. सभी बच्चे 10 से 12 साल के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही लापता बच्चों के परिवारों में चीख-पुकार मच गई है. लापता की पहचान भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद के 12 साल की बेटी अनु कुमारी और 10 साल की बेटी अंशु कुमारी के अलावा ललित प्रसाद के 12 साल के बेटे गोलू कुमार और 9 साल के करण कुमार के रूप में हुई है.

    वहीं लोगों ने घटना को लेकर बताया कि चारों बच्चे एक साथ वहां नहाने चले गए. सभी के कपड़े गड्ढे के किनारे से परिजनों ने बरामद किए हैं. इधर मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि चार बच्चों के लापता की खबर मिली है लगातार खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है. इधर लापता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

    बच्चों की तलाश जारी

    वहीं घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है हालांकि चौथम आंचल के CO और मुखिया प्रतिनिधि की मौजूदगी में लापता बच्चों की तलाश जारी है. लेकिन, अभी तक एक भी बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है. वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है. वहीं घाट पर चारों के मौजूद कपड़े किसी अनहोनी की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं. जिससे परिजन सहमे हुए हैं. वहीं SDRF की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है.

    घर से स्कूल के लिए निकले थे बच्चे

    स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीण लापता बच्चों की खोजबीन में लगातार जुट हुए हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. परिजनों की माने तो सभी घर से स्कूल के लिए ही निकले थे. नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here