More
    Homeराज्यबिहारबिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की...

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी: “24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा”

    बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को ही बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. अज्ञात बदमाश ने एक मैसेज डिप्टी सीएम के कार्यकर्ता को भेजा है जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है और मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया है. अज्ञात बदमाश ने 24 घंटे के अंदर गोली मारने की बात मैसेज में लिखी है.

    जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के कार्यकर्ता के मोबाइल पर रविवार को एक मैसेज मिला है. इस मैसेज में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मैसेज में लिखा है कि, ‘हैलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा… सच बोल रहा हूं.’

    मोबाइल पर मैसेज से मचा हड़कंप

    डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के कार्यकर्ता के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हड़कंप मच गया और इस धमकी की शितायत तुरंत पुलिस से की गई. हालांकि पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि सीधी सूचना नहीं मिली है लेकिन तकनीकी अनुसंधान जारी है. शिकायत प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. हालांकि यह जानकारी भी सामने आ रही है कि धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है.

    और भी नेताओं की मिल रहीं धमकियां

    बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राज्य के किसी बड़े नेता को इस तरीके की धमकी दी गई है. इससे चंद रोज पहले ही केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. चिराग पासवान को यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई थी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here