More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशचंचल शेखर बने मध्य प्रदेश पुलिस आईपीएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

    चंचल शेखर बने मध्य प्रदेश पुलिस आईपीएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

    भोपाल। मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विशेष सशस्त्र बल चंचल शेखर होंगे. निवर्तमान अध्यक्ष रविकुमार गुप्ता ने गुरुवार को कार्यभार चंचल शेखर को सौंपा। आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का होता है.एडीजी रवि गुप्ता का कार्यकाल पूरा होने पर हुए चुनाव में चंचल शेखर को नया अध्यक्ष चुना गया। उन्हें बेहतरीन पुलिसिंग के अलावा कुशल प्रशासक में शुमार किया जाता है। इसके साथ ही चार सदस्यों का भी चुनाव आईपीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंचल शेखर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।

    इन अधिकारियों को एसोसिएशन में मिली जगह

    उप पुलिस महानिरीक्षक रेल मोनिका शुक्ला, राहुल लोढ़ा पुलिस अधीक्षक रेल, अखिल पटेल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम ब्रांच भोपाल और अमित सिंह डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हैं। इन सभी को नई जिम्मेदारी मिलने पर 7वीं बटालियन कमांडेंट हितेष चौधरी सहित एसोसिएशन के पूर्व सदस्य आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीसीपी रियाज इकबाल, यांगचेन डोलकर भूटिया अन्य आईपीएस अधिकारियों ने बधाई दी है।

    IPS संगठन जल्द करेगी मुख्य सचिव से मुलाकात

    मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन की कई मांगे हैं. पिछले कई सालों से लगातार सरकार से चर्चा हो रही है लेकिन इसके बाद भी निराकरण नहीं हुआ है। आईपीएस एसोसिएशन ने तय किया है कि आने वाले दिनों में मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे। खास तौर पर आईएएस अधिकारियों द्वारा आईपीएस अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने को लेकर मामला काफी लंबे समय से चर्चा में है। इस विषय को फिर से मुख्य सचिव के सामने ले जाने की जिम्मेदारी चंचल शेखर की होगी।1995 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में एडीजी, एसएएफ, मध्य प्रदेश पुलिस, चंचल शेखर ने मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उनके साथ, आईपीएस एसोसिएशन के नवगठित निकाय के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्व ग्रहण किए।

    अन्य पदाधिकारी

    अमित सिंह

    मोनिका शुक्ला

    राहुल लोढ़ा

    अखिल पटेल

    रवि गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर चंचल शेखर का अभिनंदन किया। पदभार ग्रहण करने के बाद, आईपीएस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित निकाय ने प्रस्तावित आईपीएस मीट और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here