More
    Homeराज्ययूपीगाजीपुर में आज आएंगे सीएम योगी, परखेंगे योजनाओं की हकीकत

    गाजीपुर में आज आएंगे सीएम योगी, परखेंगे योजनाओं की हकीकत

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (आज) को जिले में एक घंटा 50 मिनट तक रहेंगे। वह जनपद में विकास योजनाओं की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

    तीन बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। 3.5 बजे कार से पुलिस लाइन से चलकर 3.10 बजे समीक्षा बैठक स्थल राइफल क्लब स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे। यहां अधिकारियों संग 3.10 बजे से 4.40 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे। 

    4.45 बजे कार से पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 4.50 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

    कार्यक्रम स्थल की निगरानी ड्रोन से होगी। कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी से निगरानी की जाए। यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। उधर, मार्गों पर यातायात रोकने के लिए दर्जनभर से अधिक बैरियर लगाए गए हैं। 

    इसके साथ ही सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस-पीएसी तैनात रहेगी। सीओ व एसडीएम भी तैनात किए गए हैं। उधर मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में पार्टी पदाधिकारियों से भी बातचीत कर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here