More
    Homeदेशडंडे पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला साधु की हत्या, भैरव मंदिर के पास मिला...

    डंडे पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला साधु की हत्या, भैरव मंदिर के पास मिला लहूलुहान शव

    हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के पास भैरव मंदिर के निकट बुजुर्ग महिला रेखा देवी की हत्या कर दी गई। वह एक साधु बुजुर्ग के साथ करीब पांच साल से झोपड़ी में रहती थीं। दोनों भीख मांगकर और कबाड़ा बीनकर अपना जीवन-यापन करते थे। मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने झोपड़ी के बाहर रेखा देवी का शव लहूलुहान अवस्था में देखा। उनके सिर और पेट पर गंभीर चोट के निशान थे।

    स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि रेखा देवी के साथ रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति मौके से फरार हो गया है।

    सिर पर डंडा मारकर हत्या, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

    सीओ सिकंदराराऊ जेएस अस्थाना के अनुसार, साथ रहने वाले बुजुर्ग ने ही रेखा देवी के सिर पर डंडा मारकर हत्या की है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
    सीओ ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिससे आक्रोश में आकर बुजुर्ग ने इस वारदात को अंजाम दिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here