गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह अचानक शहर की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर जाकर खुद व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। नई जीएसटी दरों के बारे में जागरूक किया। सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से जीएसटी में की गई बड़ी कटौती देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगी। इसका सीधा लाभ ग्राहकों एवं व्यापारियों दोनों को मिलेगा। इस दौरान सीएम योगी एक मॉल पहुंचे। वहां उन्होंने एक प्रोडक्ट को उठाकर पूछा कि ये क्या है। उनके साथ चल रहे गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा- महाराज जी, ये बॉडी लोशन है। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट पर जीएसटी छूट के बारे में जानकारी ली।

लागू हुई नई दरें
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की है। नई जीएसटी दरें सोमवार से लागू हो गईं। इन घटी दरों का लाभ क्या जनता को मिल रहा है? क्या ग्राहकों को छूट मिल रही है? इसकी जानकारी लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह गोरखपुर की सड़कों पर निकले। पैदल ही उन्होंने बाजार का जायजा लिया। पदयात्रा के दौरान सीएम योगी सबसे पहले स्टाइल बाजार पहुंचे। सीएम योगी ने वहां खुद स्टिकर चिपकाते हुए कहा कि कम हुई जीएसटी दरों का फायदा हर हाल में ग्राहकों तक पहुंचे। स्टाइल बाजार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कपड़ों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर अब 5 प्रतिशत हो गई है। इस पर सीएम ने कहा कि इससे कारोबार मजबूत होगा और ग्राहकों को भी राहत मिलेगी।
सिटी कार्ट मॉल पहुंचे योगी
इसके बाद सीएम योगी सिटी कार्ट मॉल पहुंचे। यहां उन्होंने एक लोशन उठाकर पूछा कि इस पर कितनी छूट लागू है? स्टाफ ने जवाब दिया, 2.5 प्रतिशत। इस पर सीएम ने दुकानदारों को ग्राहकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। इस मौके पर सांसद रवि किशन ने कहा कि घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।
मिठाई, दवा, होलसेल दुकानों पर जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ पैदल चलते हुए न्यू स्वीट्स पैलेस पर पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदारों बिहारी लाल और जतिन लाल से पूछा कि जीएसटी कटौती का लाभ क्या ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है? दुकानदारों ने कहा कि वे कीमतों में कमी कर चुके हैं। इसके बाद गीता होलसेल मार्ट के संचालक शंभू शाह से भी उन्होंने यही बात कही। सीएम ने कहा कि कम हुई जीएसटी दरों की जानकारी ग्राहकों को दें, इससे आपका बाजार और मजबूत होगा। प्रेम मेडिकल्स पर जाकर सीएम ने दवाओं की कीमतों की जानकारी ली। दुकानदारों ने बताया कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य कर दिया गया है जबकि कई अन्य दवाओं पर टैक्स घटकर 5 फीसदी रह गया है। ग्राहकों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया गया है।
'घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार' के नारे
पदयात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने सीएम योगी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ता और आमजन लगातार नारे लगाते रहे, 'घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार।' स्टाइल बाजार के मेंटर राजेंद्र खुराना ने कहा कि महाराज जी से मिलना हमारा सपना था, जो आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि सीएम ने जिस आत्मीयता से बातचीत की, उसे वे जीवनभर याद रखेंगे।
सीएम योगी ने दिया संदेश
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। अन्नदाता किसानों के लिए दर 5 फीसदी कर दी गई है। जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य होने से गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा। यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति देगा। मुख्यमंत्री ने अंत में दुकानदारों से अपील की कि वे 'गर्व से कहो यह स्वदेशी है' स्टिकर जरूर लगाएं। ग्राहकों को कम हुई जीएसटी का लाभ देने में कोई कोताही न करें।


