More
    Homeराजनीतिराजनाथ सिंह का दुश्मनों को कड़ा संदेश..........फिर शुरु हो सकता है ऑपरेशन...

    राजनाथ सिंह का दुश्मनों को कड़ा संदेश……….फिर शुरु हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और पार्ट-3 

    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दुश्मनों को खासतौर पर पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को कड़ा संदेश दे दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोका गया है, लेकिन इसके अगले चरण, पार्ट-2 और पार्ट-3 की संभावना बनी हुई है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपना रुख कैसा रखता है। 
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 26 निर्दोष नागरिकों को उनके धर्म पूछकर मार दिया गया, जबकि भारत ने जवाबी कार्रवाई में केवल आतंकियों के कर्म देखकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें सैन्य तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी छूट दी और सेना ने सीमा पार कर पाकिस्तान की जमीन के भीतर 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकाने तबाह किए। 
    यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा, कि जैश-ए-मोहम्मद का एक वरिष्ठ आतंकी कमांडर भी मानने को मजबूर हुआ कि भारत की कार्रवाई से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ। यह भारत की सैन्य क्षमता और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रमाण है। राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखा तो फिर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से 7 मई को चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर न केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने में सफल रहा, बल्कि इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक हलचलें भी तेज हुईं। अब राजनाथ सिंह के ताजा बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है और सीमा पार से किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here