More

    कांग्रेस 15 से घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलायेगी

    जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में एक माह तक चुनाव आयोग द्वारा चुनावों में पारदर्शिता को समाप्त कर लोकतंत्र एवं आम आदमी के वोट के अधिकार पर किए जा रहे प्रहार के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में लोकतंत्र एवं प्रजातन्त्र की रक्षा करने तथा भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर लगातार किए जा रहे प्रहार के विरूद्ध देशभर में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने की बजाए आम आदमी के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है जिसके विरोध में दिनांक 15 सितम्बर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला, ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में आमजनता के बीच जाकर चुनाव आयोग द्वारा की जा रही इस धांधली के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार ज्ञापन पर आमजन के हस्ताक्षर लेकर लोकतंत्र पर हो रहे प्रहार को उजागर किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों को आगामी सात दिवस में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कर इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु तैयारी करने के निर्देश दिए है। अभियान के तहत् सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here