More
    Homeबिजनेस₹3500 करोड़ के शेयर विवाद में मारन ब्रदर्स का महा-घमासान, सन टीवी...

    ₹3500 करोड़ के शेयर विवाद में मारन ब्रदर्स का महा-घमासान, सन टीवी की कुर्सी पर ‘भाई’ बनाम ‘भाई’

    DMK सांसद दयानिधि मारन ने अरबपति भाई कलानिधि मारन को एक लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि सन टीवी में शेयरहोल्डिंग की मूल स्थिति बहाल की जाए, जैसी 2003 में थी. इसके साथ ही उन्होंने इस नोटिस में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं. 10 जून, 2025 की तारीख वाला यह नोटिस कलानिधि मारन के साथ ही उनकी पत्नी कावेरी मारन सहित सात अन्य लोगों को भेजा गया है.

    नोटिस में यह भी दावा किया गया है कि कलानिधि मारन ने पिता एसएन मारन की मृत्यु के बाद शेयरों का अवैध रूप से हस्तांतरण किया था. अक्टूबर 2024 के बाद यह दूसरा लीगल नोटिस है. Sun TV Network Limited देश के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क्स में से एक है. इसके चेयरमैन कलानिधि मारन पर लीगल नोटिस में ठगी, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक लॉ धर्मा के के सुरेश की तरफ से ये नोटिस सर्व किया गया. यह एक रिसर्च बेस्ड लिटिगेशन फर्म है.

    नोटिस में क्या कहा गया?

    नोटिस में पक्षकार बनाए गए सभी लोगों पर निजी लाभ के लिए पूरी कंपनी और उसकी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही साजिश रचने और धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है. नोटिस में तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि का भी जिक्र है. असल में मारन भाइयों के पिता एसएन मारन करुणानिधि के भतीजे थे.

    क्या है 2003 का अलॉटमेंट विवाद?

    नोटिस में आरोप लगाया गया है कि 2003 में जब एसएन मारन का निधन हुआ, तो मृत्यु प्रमाण पत्र और कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जैसे उचित कानूनी दस्तावेजों के बिना उनकी मां मल्लिका मारन को शेयर हस्तांतरित कर दिए गए. यह हस्तांतरण कथित तौर पर बाद में कलानिधि मारन को शेयर हस्तांतरित करने में मदद करने के लिए किया गया था. इसके साथ ही नोटिस में आरोप लगाया गया है कि कलानिधि ने 15 सितंबर, 2003 को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खुद को 12 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए, जो आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का अवैध कृत्य है. यह तब हुआ, जब बाजार में शेयरों का मूल्य 2,500-3,000 रुपये के बीच था.

    क्या चाहते हैं दयानिधि मारन?

    नोटिस में आरोप लगाया गया है कि कलानिधि धोखाधड़ी से सन टीवी प्राइवेट लिमिटेड के 60% हासिल किए हैं. जबकि, एसएन मारन के निधन के समय उनके पास एक भी शेयर नहीं था. इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि जब कलानिधि ने 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर शेयर आवंटित किए, उस समय कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत थी, लिहाजा पैसे जुटाने की जरूरत नहीं थी. लेकिन इस कदम के बाद कलानिधि मेजोरिटी शेयर होल्डर बन गए, जबकि मूल परिवारों के शेयर 50% से घटकर सिर्फ 20% रह गए. दायनिधि चाहते हैं कि शेयर आवंटन की स्थिति को उनके पिता एसएन मारन के निधन से पूर्व की स्थिति में लाया जाए. फिलहाल, कलानिधि मारन के पास सन टीवी की 75 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी नेटवर्थ करीब 3 अरब डॉलर हो गई है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here