More
    Homeराजस्थानजयपुरगुरुग्राम में छिपकर रह रहा था बलात्कार का आरोपी, रूममेट की बातों...

    गुरुग्राम में छिपकर रह रहा था बलात्कार का आरोपी, रूममेट की बातों से पकड़ा गया

    जयपुर: प्रताप नगर थाना पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में 20 हजार के इनामी वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुग्राम की एक शीशा फैक्टरी में नाम बदलकर काम कर रहा था।डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सीकर के नीमकाथाना में डुगरी की ढाणी गणेश्वर निवासी मोहन सिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह (27) को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था।

     

    पांच दिन मजदूर बनकर किया काम

    डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि टीम में शामिल एएसआई अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल महेशचंद, बलदेव, कांस्टेबल बिरदीचंद, वेद प्रकाश और भंवरलाल ने आरोपी की तलाश में पांच दिन तक गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र स्थित कई फैक्टरी में मजदूर बनकर काम किया।

     

    रूम पार्टनर से खुला राज

    पता चला कि आरोपी मोहन सिंह का परिचित दीपक नाम का व्यक्ति एक फैक्टरी में काम कर रहा है। दीपक को पकड़ा तो उसने बताया कि मोहन सिंह उसका रूम पार्टनर है और एक शीशा फैक्टरी में काम करता है। दो दिन पहले दुर्घटना होने पर मोहन सिंह के हाथ पैर में चोट लगी है और वह कमरे पर ही है। दीपक की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ा गया।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here