More
    Homeमनोरंजनकॉस्मेटिक सर्जरी पर जान्हवी कपूर का बयान वायरल, बोलीं– मां के मार्गदर्शन...

    कॉस्मेटिक सर्जरी पर जान्हवी कपूर का बयान वायरल, बोलीं– मां के मार्गदर्शन ने मुझे संभाला

    मुंबई: टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के हालिया एपिसोड में जान्हवी कपूर और करण जौहर शामिल हुए। इस दौरान अभिनेत्री जान्हवी ने सौंदर्य और कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के मार्गदर्शन पर भी प्रकाश डाला। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

    सुंदरता को लेकरकी बात
    जान्हवी कपूर ने बताया बेबाक तरीके से अपनी राय बताई। टूम मच शो में उन्होंने कहा, "मैं गेटकीपिंग में विश्वास नहीं करती। मैं उन युवा लड़कियों में से एक थी, जो सोशल मीडिया के आगमन और हर किसी को एक खास तरीके से देखने और जज होते देखकर बहुत प्रभावित हुई थीं। मैं युवा लड़कियों के मन में पूर्णता के इस विचार को हमेशा के लिए नहीं थोपना चाहती। मैं इस बात में बहुत विश्वास रखती हूं कि आप जो चाहें करें, जो भी आपको खुशी दे, वही करें। मुझे हर चीज के बारे में पूरी तरह से खुलकर बात करने में बहुत खुशी होगी।"

    मां के मार्गदर्शन और सर्जरी पर रखी राय
    अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए बताया, "मुझे लगता है कि मैंने जो भी किया है, उसमें मैं बहुत समझदार, रूढ़िवादी और सही रही हूं। बेशक, मुझे अपनी मां का मार्गदर्शन मिला था और मैं उसे साझा करना चाहती हूं। यह एक चेतावनी भी है क्योंकि अगर कोई छोटी लड़की ऐसा वीडियो देखकर यह तय कर ले कि मुझे भी ये बफेलो-प्लास्टी करवानी है। फिर कुछ गड़बड़ हो जाए, तो यह सबसे बुरी बात होगी। मुझे लगता है कि पारदर्शिता जरूरी है।"

    जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट
    जान्हवी कपूर की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें इन दिनों ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म में देखा जा रहा है। इससे पहले अभिनेत्री फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आई थीं। वहीं अगले साल रिलीज होने वाली एक साउथ फिल्म ‘पेड्डी’ में भी जाहन्वी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ दिखेंगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here