More
    HomeदेशDRDO को बड़ी कामयाबी , Interceptor Missile ने पृथ्वी-2 मिसाइल को मार...

    DRDO को बड़ी कामयाबी , Interceptor Missile ने पृथ्वी-2 मिसाइल को मार गिराया

    नई दिल्ली. देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरडीओ ने बुधवार शाम  स्‍वदेशी बैलिस्‍टिक इंटसेप्‍टर मिसाइल  का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के बालेश्‍वर के चांदीपुर स्थित परीक्षण स्‍थल से पृथ्‍वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। अब्‍दुल कलाम द्वीप से दागी इंटरसेप्‍टर मिसाइल ने इसे इंटरसेप्‍ट कर मार गिराया। मिसाइल के परीक्षण को देखते हुए चांदीपुर के परीक्षणस्थल के पास से 10581 लोगों को हटा दिए थे। इंटरसेप्टर मिसाइल ने पृथ्वी मिसाइल को मार गिराया है। देश और दुनिया के मानचित्र पर मिसाइल के क्षेत्र में भारत अब मजबूत हो रहा है। डीआरडीओ ने 24 जुलाई बुधवार को चांदीपुर के आईटीआर परीक्षणस्थल से पृथ्वी-2 नामक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। पहले पृथ्वी-2 मिसाइल को 4:25 पर हवा में उड़ाया। इसके कुछ ही मिनट में अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरसेप्टर नामक मिसाइल को दागा। जैसे ही पृथ्वी-2 मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में एंट्री ली, तो इंटरसेप्टर मिसाइल ने इसे इंटरसेप्ट कर मार गिराया। जो अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है।

    10 गांव में रहने वाले लोगों को अस्थाई शिविरों में रखा

    आज चांदीपुर से पृथ्वी-2 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को देखते हुए परीक्षणस्थल के आसपास के करीब 10 गांव में रहने वाले 10581 लोगों को 4 अलग-अलग अस्थाई शिविरों में लाकर रखा था। इन लोगों को मुआवजा की राशि के साथ खाने-पीने की व्यवस्था, मनोरंजन की व्यवस्था दी गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here