More
    Homeखेलदुबई ट्रिप की तस्वीरों ने बढ़ाई चर्चा, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक...

    दुबई ट्रिप की तस्वीरों ने बढ़ाई चर्चा, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक पर सवाल

    नई दिल्ली : क्रिकेट की क्रीज के तो अर्जुन तेदुलकर खिलाड़ी हैं ही. अब वो जीवन की पिच पर भी उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी लाइफ की सेकंड इनिंग में एंट्री लेने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. ऐसी रिपोर्ट है कि 13 अगस्त को एक निजी समारोह में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और बिजनेसमैन रवि घई की ग्रैंडडाउटर सानिया चंडोक की सगाई कर दी गई. मतलब, अब दोनों शादी के बंधन में बंधने से ज्यादा दूर नहीं हैं. अब सवाल है कि क्या अर्जुन और सानिया एक दूसरे को पहले से जानते थे? इस सवाल का जवाब दावे के साथ तो नहीं दिया जा सकता, लेकिन सारा तेंदुलकर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जितना पता चलता है, उसके मुताबिक लगता यही है कि दोनों में पहले से ही जान-पहचान रही है. इतना ही नहीं उस पोस्ट से अर्जुन तेंदुलकर के दुबई ट्रिप के दौरान सानिया चंडोक की भी वहां मौजूदगी का पता चलता है.

    दुबई में अर्जुन-सानिया, सारा के पोस्ट से चला पता!

    अब सवाल है कि सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा है क्या? वो पोस्ट अर्जुन और सारा के दुबई ट्रिप के तस्वीरों की है. खास बात ये है कि उस पोस्ट में शेयर की गई एक तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन के साथ तो दिख ही रही हैं. लेकिन, दूसरे में उनके साथ सानिया चंडोक भी दिख रही है. दोनों तस्वीरें दुबई की ही हैं, उसका पता सारा के दोनों में सेम कपड़े और तस्वीर के पीछे की बैकग्राउंड से भी चलता है. दावा तो नहीं मगर सारा तेंदुलकर के शेयर की इन तस्वीरों और इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ है कि अर्जुन तेंदुलकर के दुबई में होने के दौरान अब उनकी मंगेतर हो चुकीं सानिया चंडोक भी वहीं थीं.

    सारा का ये पोस्ट भी बहुत कुछ कहता है

    सारा तेंदुलकर ने दुबई ट्रिप की तस्वीरें तो 10 जून को इंस्टाग्राम पर डाली थीं. मगर, सानिया चंडोक ही उनकी होने वाली भाभी हैं, उसका पता उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की 19 मार्च 2025 की तस्वीरों से भी चलता दिखता है. उस पोस्ट में सारा, अपनी होने वाली भौजाई सानिया चंडोक के साथ दिख रही हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा है- माई प्लस वन फोरएवर.

    सारा और अर्जुन दोनों सानिया चंडोक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. वहीं सानिया भी उन्हें फॉलो करती हैं. इसके अलावा साथ की तस्वीरें तो है ही. इससे साफ है कि ये जान-पहचान नई नहीं हैं और खबरों के मुताबिक जिसे अब एक नए रिश्ते का नाम दे दिया गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here