More
    Homeखेलदलीप ट्रॉफी फाइनल: कप्तान रजत पाटीदार का तूफानी शतक, लिखा नया इतिहास

    दलीप ट्रॉफी फाइनल: कप्तान रजत पाटीदार का तूफानी शतक, लिखा नया इतिहास

    नई दिल्ली: रजत पाटीदार के बल्ले को अब रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है. दलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी रजत पाटीदार ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ जोन के खिलाफ ये शतक ठोका. दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी उनके बल्ले से शतक निकला था और अब फाइनल में सेंचुरी लगाकर उन्होंने गजब कप्तानी पारी खेली है. रजत पाटीदार ने सिर्फ 112 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. इस खिलाड़ी ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 15वां शतक पूरा किया.

    साउथ जोन पर भारी पड़े रजत
    रजत पाटीदार ने साउथ जोन के खिलाफ कमाल की पारी खेली. टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन वासुकी कौशिक की गेंद पर अक्षय आउट हो गए और इसके बाद गुरजपनीत सिंह ने शुभमन शर्मा को भी 6 रन पर आउट कर दिया. फिर रजत क्रीज पर आए और उन्होंने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. मालेवार के 53 रन पर आउट होने के बाद भी वो थमे नहीं. रजत ने यश राठौड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को लीड दिलाई और शतक लगाकर ही दम लिया.

    शतक लगाते ही आउट हो गए रजत
    रजत पाटीदार हालांकि शतक लगाने के बाद आउट हो गए. गुरजपनीत सिंह की गेंद पर उन्होंने साउथ जोन के कप्तान अजहरुद्दीन को कैच थमा दिया. बता दें दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने कमाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 पारियों में 369 रन बना लिए हैं और वो सबसे ज्यादा रनों के मामले में टॉप पर हैं.

    32 साल के रजत पाटीदार देश के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले मौकों का वो फायदा नहीं उठा सके. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो तीन मैचों में 63 रन ही बना पाए और एक वनडे मैच में उनके बल्ले से 22 रन ही निकले. नतीजा उन्हें टीम इंडिया से ड्ऱ़ॉप कर दिया गया. हालांकि अगर वो इसी तरह रन बनाते रहे तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here