More
    Homeबिजनेसचाय पीते-पีते बनाएं तगड़ी कमाई, इस छोटे निवेश से करोड़ों का फायदा

    चाय पीते-पีते बनाएं तगड़ी कमाई, इस छोटे निवेश से करोड़ों का फायदा

    व्यापार: शाम की चाय का आनंद भला किसे पसंद नहीं? गर्मागर्म चाय और बिस्कुट के साथ दिनभर की थकान उतर जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही 20 रुपये रोज बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. फर्क बस सोच और आदत की दिशा बदलने का है.

    छोटी बचत, बड़ी सोच
    मान लीजिए कि आप रोज शाम की चाय पर लगभग ₹20 खर्च करते हैं. महीने में यह खर्च ₹600 और साल भर में ₹7,200 हो जाता है. अब अगर आप इस राशि को किसी Systematic Investment Plan (SIP) में निवेश करते हैं और औसतन 13% सालाना रिटर्न मानते हैं, तो ये छोटी सी बचत लंबे समय में चमत्कारी बन सकती है.

    कैसे बनेंगे करोड़ों
    अगर कोई 30 साल की उम्र से शुरू करके अगले 40 साल तक हर महीने ₹600 की SIP करता है, तो वह कुल ₹2.88 लाख का निवेश करेगा. अब अगर उसे 13% सालाना रिटर्न मिले, तो यह राशि 70 साल की उम्र तक करीब ₹78 लाख से ज्यादा हो सकती है और अगर वही व्यक्ति रोज ₹30 बचाता है और महीने में ₹900 SIP में लगाता है, तो 40 साल बाद उसे ₹1.17 करोड़ तक मिल सकते हैं.

    कंपाउंडिंग में जादू है
    SIP की खासियत यह है कि इसमें कंपाउंडिंग यानी ब्याज पर ब्याज का फायदा मिलता है. जितनी जल्दी आप शुरुआत करते हैं, उतना ही ज्यादा आपका पैसा बढ़ता है. म्यूचुअल फंड के ज़रिए की गई SIP में औसतन 12-15% तक का रिटर्न संभव है, हालांकि यह बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है.

    रिटर्न के साथ रिस्क भी
    बता दें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी शेयर बाजार से जुड़ा निवेश है और इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण जोखिम भी होता है. इसलिए निवेश करने से पहले अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें और किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

    SIP में कैसे करें निवेश
    SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश का एक जरिया है. आप किसी भी भरोसेमंद निवेश प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप (जैसे Zerodha, Groww, Kuvera, Paytm Money आदि) पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपनी सुविधा के अनुसार मंथली SIP अमाउंट सेट कर निवेश शुरू कर सकेत हैं. एक बार ऑटो-डेबिट चालू करने के बाद हर महीने तय तारीख को आपके खाते से पैसा कटकर चुने गए म्यूचुअल फंड में निवेश हो जाएगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here