नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जल्द ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर (खरबपति) बन सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने एक नया पे पैकेज पेश किया है, जिसके तहत मस्क को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा मिल सकता है। नए वेतन पैकेज में प्रस्ताव दिया गया है कि अगर कंपनी के सभी लक्ष्य पूरे हो जाते हैं, तो मस्क को कंपनी के कुल 12 प्रतिशत शेयर मिलेंगे।
इस पैकेज के तहत मस्क को 423.7 मिलियन टेस्ला शेयर मिल सकते हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 143.5 अरब डॉलर है। लेकिन ये तभी मिलेगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढक़र 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। अभी कंपनी की वैल्यू को इस स्तर तक ले जाने के लिए बड़े उछाल की जरूरत है। फिलहाल, मस्क के पास 410 मिलियन टेस्ला शेयर हैं, जिनकी कीमत करीब 139 अरब डॉलर है।