More
    Homeखेलएजबेस्टन टेस्ट में इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ इंग्लैंड का नाम

    एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ इंग्लैंड का नाम

    एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने 6 बल्लेबाजों के खाता न खोलने के बावजूद 407 रन बनाए। ब्रूक और स्मिथ की 303 रन की साझेदारी ने बचाई लाज।

    एजबेस्टन टेस्ट: भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि इस स्कोर तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं था, क्योंकि इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बावजूद, हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (नाबाद 184) की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने 400 रन के पार पहुंचते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    इस प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई, जिसने 6 या उससे अधिक बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बावजूद 400+ रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था, जिसने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 6 डक के बावजूद 365 रन बनाए थे।

    303 रन की साझेदारी बनी इंग्लैंड की जान

    इंग्लैंड की पारी में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संकट से उबारा। स्मिथ की नाबाद 184 रन की पारी और ब्रूक के 158 रन ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले इंग्लैंड 84 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी।

    छत्तीसगढ़ ने भी किया था ऐसा कमाल

    फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम भी ऐसा कारनामा कर चुकी है, जब उसके 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे, फिर भी उसने कर्नाटक के खिलाफ 311 रन बनाए थे।

    अब इंग्लैंड पर हार का खतरा

    भारत की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई थी, जिससे उसे 180 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here