More

    गुजरात में उत्सव की रौनक के बीच मौसम का डर, ‘बाबा वेंगा’ पटेल बोले- “त्योहारों के बीच आएगी बड़ी चुनौती”

    अहमदाबाद: गुजरात के 'बाबा वेंगा' अंबालाल पटेल ने नवरात्रि में गरबा खेलने वालों की टेंशन बढ़ाने वाली अगाही (चेतावनी) दी है। मौसम का सही अनुमान लगाने वाले अंबालाल पटेल नवरात्रि में बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी।गुजरात में नवरात्रि के नौ दिनों मां की शक्ति की पूजा होती है। इस दौरान राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में बड़े गरबा कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इनमें हजारों लोग भाग लेते हैं। इन कार्यक्रमों की तैयारियां कई महीने पहले शुरू हो जाती हैं।

    गुजरात के 5 सबसे बड़े गरबा आयोजन:
    1. यूनाइटेड वे वडोदरा
    2. वडोदरा नवरात्रि फेस्टिवल (VNF)
    3. अहमदाबाद राजपथ क्लब गरबा
    4. कर्णावती क्लब अहमदाबद गरबा
    5. एलवीपी (लक्ष्मी विलास पैलेस) गरबा

    अंबालाल पटेल का पूर्वानुमान
    अंबालाल पटेल ने कहा है कि नवरात्रि में बारिश गरबा खेलने वालों का मूड बिगाड़ सकती है। मौसम का सही अनुमान लगाने के लिए 'बाबा वेंगा' माने जाने वाले अंबालाल पटेल की चेतावनी पर लोग आंख मूंद कर यकीन करते हैं। अंबालाल पटेल ने अपनी भविष्यवाणी की है कि 18 से 30 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण नवरात्रि के दिनों में भी बारिश की संभावना रहेगी।

    पारा भी ढहाएगा कहर
    अंबालाल पटेल ने कहा है कि गुजरात में मानसून यानी बरसात का मौसम सितंबर के आखिरी तक देखने को मिलेगा। सितंबर के अंत में बरसात की विदाई होगी। अंबालाल पटेल पहले सरकारी नौकरी में थे। कृषि विभाग से रिटायर होने के बाद अब वह फुलटाइम मौसम की भविष्यवाणी करते हैं। कुछ मौकों पर वह राजनीतिक अनुमान भी लगाते हैं। अंबालाल पटेल ने यह भी कहा कि राज्य में 23 सितंबर के बाद यानी नवरात्रि के दूसरे दिन से तापमान में भी इजाफा होगा। अक्तूबर महीने में उन्होंने गुजरात के समुद्र तटीय जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here