spot_img
More

    नई पीढ़ी का पहला ऑफशोर पेट्रोल वेसल लॉन्च, समुद्री सीमा होगी और सुरक्षित

    भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए नई पीढ़ी के पहले ऑफशोर पेट्रोल वेसल का कील लेइंग समारोह आज मुंबई के मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में आयोजित हुआ. इस जहाज का नाम यार्ड-16401 रखा गया है और यह 6 नए पेट्रोल जहाजों में से पहला होगा.

    समारोह की अध्यक्षता डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आरएच नंदोडकर ने की. इस मौके पर MDL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (शिप बिल्डिंग) ए विनोद और ICG व MDL के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट 20 दिसंबर 2023 को हुआ था. यह नया जहाज 117 मीटर लंबा होगा और इसमें 11 अफसरों और 110 नौसैनिकों के रहने की व्यवस्था होगी.

    क्या होगी इस जहाज की खासियत?
    इसकी रेंज 5,000 नॉटिकल मील होगी और यह अधिकतम 23 नॉट की रफ्तार पकड़ सकेगा. इस जहाज में अत्याधुनिक तकनीकें लगाई जाएंगी जैसे AI बेस्ड मेंटेनेंस सिस्टम, रिमोट पायलटेड ड्रोन, इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम (IBS) और इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम (IPMS).यह जहाज पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन और निर्माण के तहत तैयार किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती देता है.इस प्रोजेक्ट से भारत की रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और तटरक्षक बल की ताकत और समुद्री 

    सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत किया जाएगा. नई NGOPV श्रृंखला के जुड़ने से भारतीय तटरक्षक बल को देश के समुद्री हितों की रक्षा में और अधिक मजबूती मिलेगी.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here