More
    HomeमनोरंजनDhurandhar के लिए बैंकॉक में पाकिस्तान का ल्यारी, 20 दिन और 500...

    Dhurandhar के लिए बैंकॉक में पाकिस्तान का ल्यारी, 20 दिन और 500 मजदूर लगे काम पर

    बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ फिल्म का नाम गूंज रहा है. हर कोई फिल्म और हर किरदार की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म में पाकिस्तान के कराची में स्थित ल्यारी टाउन दिखाया गया है | फिल्म की शूटिंग किसी असली जगह पर नहीं बल्कि पूरा सेट बनाकर की गई है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर शूटिंग बैंकॉक में की गई है. जिसमें उर्दू में लिखे साइन बोर्ड्स, पुराने जमाने की गाड़ियां और लोकल पाकिस्तान लुक बनाने में बहुत मेहनत लगी है |

    ‘धुरंधर‘ के प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जौहर ने फिल्म के बारे में कई बातें बताई हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया किस तरह बैकॉक में ल्यारी जैसा दृश्य दिखाया गया |

    बैंकॉक में बनाया गया था ल्यारी का सेट

    ‘ रिपोर्टर से बात करते हुए जौहर ने कहा, “फिल्म धुरंधर की शूटिंग के लिए 6 एकड़ जमीन पर ल्यारी का सेट तैयार करने में उन्हें 20 दिन लगे. बैंकॉक में हम भारत से बहुत ज्यादा लोगों को नहीं लेकर जा सकते थे, इसलिए वहां के आर्टिस्ट के साथ काम किया. सेट बनाने के लिए हर दिन थाईलैंड के लोगों ने दिन रात काम किया.”

    धुरंधर का सेट बनाने के लिए करीब 500 लोग रोजाना काम करते थे. उन्होंने कहा, “हमारे पास 300 से 400 थाई लोग थे और कुल मिलाकर देखा जाए, तो करीब 500 लोग थे, जिन्होंने 20 दिनों तक दिन-रात इस छह एकड़ के सेट को बनाने के लिए काम किया था.” इसके अलावा कहानी को गहराई से दिखाने के लिए मुंबई में बड़ा सेट बनाया गया था |

    उन्होंने बताया, “हमारे पास जितने बड़े कलाकार थे, उस हिसाब से सितारों के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग करना संभव नहीं था. हमें छह एकड़ के बड़े सेट की जरूरत थी और स्टूडियो का ऑप्शन नहीं था. हमारी शूटिंग की तारीख जुलाई में थी, जिसका मतलब की मानसून के दौरान मुंबई में शूटिंग करना पॉसिबल नहीं था. हमने कई देशों में रेकी की और लास्ट में थाईलैंड को चुना गया. वो जगह एक बड़ा सेट बनाने के लिए एकदम सही थी |

    धुरंधर का धमाल

    धुरंधर फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स से टोटल 411.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हिंदी में 12वें दिन सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्मों में इसका नाम गिना जा रहा है. इस लिस्ट में 30 करोड़ रुपये के साथ धुरंधर अब पहले नंबर पर आ गई है. दर्शकों में धुरंधर फिल्म को लेकर बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here