More
    Homeबिजनेससोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी 1,10,500 रुपये पर टिकी

    सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी 1,10,500 रुपये पर टिकी

    वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। इस बीच चांदी की कीमतें 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। 

    वैश्विक बाजारों में बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें
    वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 12.38 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई।

    नई भू-राजनीतिक चिंताओं ने सोने को सहारा दिया
    एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी एवं करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में मामूली कमजोरी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध पैकेज को मंजूरी देने, विशेष रूप से तेल व्यापार को लक्षित करने के कारण नई भू-राजनीतिक चिंताएं फिर से उभर आईं। इससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में धारणा मजबूत हुई, जिससे कॉमेक्स सोने को 3,350 डॉलर के स्तर पर पहुंचने में मदद मिली।

    निवेशकों का है इनका इंतजार
    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि कारोबारी दिन में प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता धारणा और मुद्रास्फीति की उम्मीदों सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार करेंगे, जो सर्राफा कीमतों के लिए और अधिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here