More
    HomeबिजनेसGold & Silver Prices Today: लगातार उछाल, आज के रेट्स में आई...

    Gold & Silver Prices Today: लगातार उछाल, आज के रेट्स में आई नई बढ़ोतरी

    व्यापार: आज के समय में सोना और चांदी को निवेशकों के बीच सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश माना जाता है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं. 10 ग्राम सोने का भाव 1,27,000 रुपए के पार जाकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू गया है. यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की वजह से आई है.

    सुबह कारोबार की शुरुआत में सोने का भाव ₹1,26,915 प्रति 10 ग्राम था, जो पिछले बंद भाव से लगभग आधा प्रतिशत ज्यादा था. दिन में सोने ने ₹1,27,500 तक का नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया, जो निवेशकों के लिए बहुत उत्साहजनक खबर है. इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी कम नहीं हैं. MCX पर चांदी का भाव ₹1,59,800 प्रति किलोग्राम से शुरू होकर दिन में ₹1,61,418 तक पहुंच गया.

    सोना और चांदी बनी निवेशकों की पहली पसंद
    विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी इन दिनों आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरताओं के बीच निवेशकों की पहली पसंद हैं. इस साल अब तक सोने की कीमतों में लगभग 55% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले कई वर्षों के मुकाबले भी काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है. पिछले 20 सालों की बात करें तो, 2005 में सोने की कीमत लगभग ₹7,638 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब लगभग ₹1,00,000 से ऊपर पहुंच चुकी है. इस दौरान सोने ने 16 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जो इसे एक विश्वसनीय निवेश विकल्प बनाता है.

    2005 से 2025 के बीच चांदी की रफ्तार
    चांदी ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. पिछले कुछ महीनों से इसकी कीमत ₹1 लाख प्रति किलोग्राम के करीब या उससे ऊपर बनी हुई है. 2005 से 2025 के बीच चांदी ने लगभग 668 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दिखाई है, जो इसे भी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here