नई दिल्ली| गुजरात में गांधीनगर की GIFT City में अब पैसों का लेन-देन और तेज होने वाला है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered CCIL partnership) की इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट (IBU) ने CCIL IFSC लिमिटेड के साथ एक बड़ा करार किया है। इसके तहत "गिफ्ट सिटी" में फॉरेन करंसी सेटलमेंट सिस्टम (FCSS) के लिए डॉलर सेटलमेंट बैंक (dollar settlement bank) बनेगा। CCIL IFSC, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCIL) की सब्सिडियरी है।
डॉलर का लेन-देन रियल टाइम में
ये करार 1 जुलाई 2025 को CCIL के मैनेजिंग डायरेक्टर हरे कृष्ण जेना और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के CEO (भारत और दक्षिण एशिया) पीडी सिंह की मौजूदगी में साइन हुआ। इस कदम से GIFT City में डॉलर का लेन-देन रियल-टाइम (real‑time dollar settlement) में हो सकेगा। ये सिस्टम बिजनेस और फाइनेंशियल इको-सिस्टम के लिए बड़ा फायदेमंद होगा। अब IFSC बैंकिंग यूनिट्स, इनवेस्टर्स और दूसरी संस्थाओं को फंड मैनेजमेंट में ज्यादा तेजी और आसानी मिलेगी।
क्या फायदा होगा?
ये करार भारत सरकार की GIFT City को ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाने के सपने को साकार करेगा। इसे लेकर पीडी सिंह ने कहा कि "GIFT City में सेटलमेंट बैंक बनना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हम नए प्रोडक्ट्स और सुविधाओं के साथ GIFT City को वर्ल्ड-क्लास बैंकिंग सेंटर बनाने के लिए CCIL IFSC के साथ मिलकर काम करेंगे।"
आगे क्या ?
करार को लेकर CCIL के मैनेजिंग डायरेक्टर हरे कृष्ण जेना ने भी उत्साह जताया। उन्होंने कहा कि "ये पार्टनरशिप GIFT City में रियल-टाइम डॉलर सेटलमेंट को हकीकत बनाएगी। CCIL Group मजबूत और भविष्य के लिए तैयार फाइनेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
माना जा रहा है कि यह कदम GIFT City को ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में चमकाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। बता दें कि GIFT City को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी के नाम से जाना जाता है।