इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती ने आवेश खान नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने खुद को अवनीश बताकर प्रेम संबंध बनाए और बाद में दूसरी लड़की से शादी कर ली।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह रानीपुरा स्थित आरोपी के घर पहुंची तो आवेश और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। इसके बाद आहत होकर वह तीसरी मंजिल से कूद गई। हालांकि तार में फंस जाने से उसकी जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
युवती का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके पिता और भाई से संबंध बनाने का दबाव भी डाला।
घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और युवती से बातचीत की। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आवेश खान और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।