More
    Homeराज्यकेएमपी एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: कैंटर की टक्कर से 4 मजदूरों...

    केएमपी एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: कैंटर की टक्कर से 4 मजदूरों की मौत, 32 घायल

    झज्जर: कुंडली–मानेसर–पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। वे यहां फसल कटाई के काम के लिए आए थे। पिकअप में करीब 37 मजदूर सवार थे।

    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। आठ गंभीर घायलों को बहादुरगढ़ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतकों और घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

    कई मजदूर वाहन में ही फंस गए

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतनी भीषण था कि टक्कर लगते ही पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कई मजदूर वाहन में ही फंस गए। पुलिस व प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन व गैस कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here