More
    Homeराजस्थानजयपुरबाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ट्रेलर की टक्कर में जिंदा...

    बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ट्रेलर की टक्कर में जिंदा जले चार दोस्त

    राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आज सुबह यानि गुरुवार को सकॉर्पियो कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. कार सवार चार दोस्तों की इस हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सकॉर्पियो सवार सभी लोग गुड़ामालानी के डाभड़ निवासी थे. वो सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी जा रहे थे.

    दर्दनाक हादसा बालोतरासिणधरी मेगा हाईवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे. यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वो रात को वापस लौट रहे थे. सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी. मौके पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे.

    ट्रेलर चालक ने एक की बचाई जान
    आग इतनी विकराल थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए. कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया. वहीं, ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा. घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया.

    सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अफसर
    घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. RGT कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

    फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन
    हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जले हुए वाहन और पोटलियों में रखे अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े. पूरे गुड़ामालानी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here