More
    Homeराज्यहरियाणा में बिजली के दाम चार गुना बढ़ाकर सरकार ने दिया जोर...

    हरियाणा में बिजली के दाम चार गुना बढ़ाकर सरकार ने दिया जोर का झटका

    हरियाणा में बिजली दरें चार गुना बढ़ाने पर कांग्रेस का हल्ला बोल, जनता को मिला जोर का झटका

    गुरुग्राम। हरियाणा में बिजली दरों में चार गुना तक की बढ़ोतरी के फैसले को लेकर प्रदेशभर में नाराजगी का माहौल है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। नेताओं ने आरोप लगाया कि पहले ही महंगाई से जूझ रही जनता पर सरकार ने बिजली के बढ़े हुए बिलों का बोझ डालकर बड़ा अन्याय किया है।

    पंकज डावर ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पहले 900 से 1000 रुपये आता था, अब वही बिल 4000 से 5000 रुपये तक पहुँच गया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या जनता ने इस दिन के लिए वोट दिया था? डावर ने कहा कि गर्मी में बिजली की आपूर्ति पहले से चरमराई हुई है और अब दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है।

    उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रति किलोवाट 75 रुपये का अतिरिक्त चार्ज भी जोड़ दिया है। जून माह में जिन उपभोक्ताओं के बिल आए हैं, उन्हें नई स्लैब दरों के हिसाब से बिल भेजे गए हैं।

    भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीति का आरोप

    कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला ने भी बिजली दरों में हुई इस चुपचाप बढ़ोतरी की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनता को बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर रही है। महंगाई और गर्मी में लोगों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऊपर से बिल चार गुना बढ़ाकर प्रदेश की जनता को झटका दिया गया है।

    बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चार नए पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित किए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों में एक भी बिजली उत्पादन यूनिट शुरू नहीं कर पाई। इसके बावजूद हर साल बिजली दरों में बढ़ोतरी की जा रही है।

    कांग्रेस ने किया खुला विरोध

    कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बढ़ाई गई बिजली दरें वापस नहीं लीं तो कांग्रेस पार्टी इसका पूरे प्रदेश में ज़ोरदार विरोध करेगी। साथ ही, बिजली बिलों को लेकर जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।

    पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि वह बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करे और जनता को राहत दे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में जल्दी ही इस मुद्दे पर जनआंदोलन शुरू करेगी।

    📌 निष्कर्ष

    बिजली की बढ़ती दरें, लगातार महंगाई और बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था हरियाणा की जनता के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे में कांग्रेस ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। आने वाले दिनों में यदि सरकार ने कोई राहत नहीं दी तो इस मुद्दे पर बड़ा राजनीतिक संग्राम देखने को मिल सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here