More
    Homeखेलभारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, मैच के बाद दोनों...

    भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, मैच के बाद दोनों टीमों ने नहीं मिलाया हाथ

    हैदराबाद: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 128 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. जिसके साथ भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी से कमाल दिखाया और पाकिस्तान को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसकी वजह से उने प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया. उनके अलावा बुमराह और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए.

    बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली. उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की महत्वपुर्ण पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान और शाहीनशाह आफरीदी ने बनाए. फरहान ने 40 रन जबकि आफरीदी ने 31 रन बनाए. गेंदबाजी में पाकिस्तान के किसी भी मेन गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. भारत के तीनों विकेट पार्ट टाइम स्पिनर साईम अय्यूब ने निकाले.

    बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद इस मैच को देखने के लिए दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रशंसकों की भारी भीड़ रही. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने थीं. जिसकी वजह से इस मैच का भारत में कड़ा विरोध किया किया गया, लेकिन भारत की ये शानदार जीत इस मुद्दे को ठंडा करने में सफल होगी या नहीं ये देखना अभी बाकी है. इस जीत के साथ भारत का सुपर फोर में जाना कंफर्म हो गया है और अगर पाकिस्तान अपने अगले ग्रुप मैच मे यूएई को हरा देती है तो फिर एक बार भारत पाकिस्तान मैच सुपर फोर में भी देखने को मिल सकता है.

     

    मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, आशा करते हैं कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे.'

    भारत पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ. इससे पहले टॉस के समय भी दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था. जो कि क्रिकेट परंपरा के अनुसार नहीं है. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला. भारत में पहले से ही इस मैच को लेकर काफी गुस्सा था और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर अपने गुस्से का इजहार किया है.

    भारत ने एशिया कप 2025 के छठें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. 128 रनों के लक्ष्य को भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. उसके बाद तिलक और अभिषेक ने 31-31 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर केवल साईम अय्यूब को ही विकेट मिल सका. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया.

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here