More
    Homeदुनियाइजराइल ने कहा- गाजा की रफाह सीमा बंद रहेगी, बंधकों के अवशेषों...

    इजराइल ने कहा- गाजा की रफाह सीमा बंद रहेगी, बंधकों के अवशेषों को लेकर दबाव रहेगा बरकरार

    तेल अवीव। इजराइल ने स्पष्ट कर दिया है, कि गाजा और मिस्र के बीच रफाह सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि मिस्र में फिलिस्तीनी दूतावास ने घोषणा की थी कि सीमा को सोमवार से फिर से खोला जाएगा ताकि बाहरी गाजा लौटने वाले लोगों को राहत मिल सके।
    इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि रफाह क्रॉसिंग को फिर से खोलने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास युद्धविराम के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को किस तरह पूरा करता है, विशेष रूप से सभी मृत 28 बंधकों के अवशेष लौटाने के मुद्दे पर।
    इससे पहले इजराइली विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया था कि सीमा रविवार तक खुल सकती है। हालांकि अब सरकार ने अपना रुख कड़ा करते हुए शनिवार को कहा, कि हमास द्वारा बंधकों के अवशेषों की वापसी तक कोई ढील नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि रफाह सीमा युद्ध से पहले गाजा की एकमात्र ऐसी सीमा थी जो इजराइली नियंत्रण से बाहर थी। मई 2024 में इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद से यह सीमा बंद है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here