More
    Homeदुनियास्पेन में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर ईटली की पीएम मेलोनी ने...

    स्पेन में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर ईटली की पीएम मेलोनी ने जताया दु:ख

    मैड्रिड। दक्षिणी स्पेन में हुए भीषण रेल हादसे पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में कम से कम 39 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। पीएम मेलोनी ने कहा कि अंडालूसिया में हुई इस रेल दुर्घटना की खबर से मैं दुखी हूं। इस त्रासदी में इटली स्पेन के साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं मृतकों, घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
    यह हादसा स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत के अदामूज़ इलाके के पास हुआ, जहां मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड इरियो ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि झटका भूकंप जैसा महसूस हुआ। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रह हैं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलना पड़ा, जिससे कई लोग घायल हुए। कुछ डिब्बों में धुआं भर गया था। स्पेन की रेल अवसंरचना एजेंसी एडीआईएफ ने मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बंदर कर दी हैं। रेड क्रॉस और आपातकालीन सेवाएं राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here