More
    Homeराजस्थानजयपुरनए एक्सप्रेसवे से जयपुर-Delhi का सफर हुआ आसान: टोल शुल्क और यात्रा...

    नए एक्सप्रेसवे से जयपुर-Delhi का सफर हुआ आसान: टोल शुल्क और यात्रा समय पर एक नजर

    Bandikui-Jaipur Expressway: जयपुर। बांदीकुई से जयपुर के लिए बनाए गए नए एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें तय हो गई हैं। करीब 67 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे पर कारों के लिए 150 रुपए का टोल तय किया गया है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर बांदीकुई के पास से इस एक्सप्रेस-वे पर कोई कार चढ़ती है और वह जयपुर के पास बगराना में उतरती है तो 150 रुपए टोल देना होगा। इस एक्सप्रेस-वे को इसी माह शुरू करने की तैयारी है।

    बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बीच में 4 स्थानों पर एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाने के बाद से जयपुर-दिल्ली के बीच लगने वाला समय कम हो जाएगा।

    30 मिनट कम हो जाएगी दूरी

    अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन चालकों को दौसा में भांडारेज पॉइंट से उतरकर जयपुर-आगरा हाईवे से होकर जयपुर आना पड़ रहा है। इस वजह से समय भी ज्यादा लग रहा है और किलोमीटर भी ज्यादा हो रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद करीब बीस किलोमीटर की दूरी भी कम होगी और करीब आधा घंटे का समय भी बचेगा।

    यह होंगी टोल दरें (67 किमी यात्रा करने पर)

    कार, जीप, हल्के मोटर वाहन- 150 रुपए
    हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन, मिनी बस- 245 रुपए
    ट्रक एवं बस- 510 रुपए
    तीन धूरी वाले वाणिज्यिक वाहन- 555 रुपए
    चार से छह धूरी वाले वाहन- 800 रुपए
    बड़े आकार के वाहन- 975 रुपए

    जाम से मिलेगी मुक्ति

    बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। जयपुर-आगरा रोड पर ट्रैफिक बढ़ जाने की वजह से कानोता से लेकर दौसा तक कई जगह जाम लगा रहता है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद दिल्ली-अलवर जाने वाला सारा ट्रैफिक जयपुर-आगरा से बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट हो जाएगा। इससे जाम भी नहीं लगेगा और जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली के बीच लगने वाला यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here