More
    Homeमनोरंजनजान्हवी कपूर ने मनाया नवरात्रि पर्व का जश्न

    जान्हवी कपूर ने मनाया नवरात्रि पर्व का जश्न

    मुंबई । नवरात्रि के अवसर पर आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की टीम ने पारंपरिक अंदाज में त्योहार का जश्न मनाया। इस मौके की बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
    तस्वीरों में जान्हवी कभी अकेले पोज देती नजर आ रही हैं, तो कभी अपनी को-स्टार सान्या मल्होत्रा के साथ दिख रही हैं। एक फोटो में वह अपने को-स्टार वरुण धवन की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें चॉकलेट का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। इन खूबसूरत पलों को साझा करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा “हैप्पी नवरात्रि संस्कारी स्टाइल।” इस बीच फिल्म का रोमांटिक गाना “तू है मेरी” भी रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी। गाने को मशहूर संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया और संगीतबद्ध किया है, जबकि इसके दिल छू लेने वाले बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। गाने की मधुर धुन और सजीव बोल इसे तेजी से ट्रेंडिंग सूची में ले गए हैं।
     गाने के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा कि “तू है मेरी उन नाजुक और प्यारे पलों को दर्शाता है, जो बिना कुछ कहे भी दिल को छू जाते हैं। यह गाना लोगों को बार-बार सुनने पर मजबूर करेगा, खासकर तब जब वे किसी खास से प्यार करते हैं।” वहीं, वरुण धवन ने भी इस गाने की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग उनके लिए किसी सपने जैसी थी। वरुण ने बताया कि गाना उन्हें पहली बार प्यार में पड़ने की मासूमियत और रोमांच की याद दिलाता है। दोनों सितारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस के बीच पहले से ही चर्चा में है, और इस गाने ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है।
     फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शशांक खेतान अपने संजीदा और दिलचस्प निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और दर्शकों को इस फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें हैं। नवरात्रि के इस उत्सवी माहौल में जान्हवी और फिल्म की पूरी टीम का पारंपरिक अंदाज में जश्न मनाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों पर जहां हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, वहीं फिल्म का गाना भी युवाओं के बीच हिट हो रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here