More
    Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का तूफान, बाकी फिल्मों की चमक...

    बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का तूफान, बाकी फिल्मों की चमक फीकी

    मुंबई: गुरुवार यानी कि दशहरा के अवसर पर दो और फिल्में 'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' थिएटर्स में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा 2' ने जबरदस्त शुरुआत की, तो SSKTK ने भी  ठीक कलेक्शन किया। इसके अलावा 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' ने भी अपना असर दिखाया। चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का हाल।

    कांतारा चैप्टर 1
    ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 02 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे। इस फिल्म ने गुरुवार को 60 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। साथ ही आपको बतात चलें कि 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकएंड फिल्म कितना कमाई कर पाती है।

    सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
    वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी दशहरा के अवसर पर थिएटर्स में रिलीज हुई। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक शुरुआत की, हालांकि ये डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस रॉम-कॉम फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

    दे कॉल हिम ओजी
    पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई से शुरुआत की थी। बीते दिन गुरुवार को फिल्म ने एकबार फिर से अच्छा कलेक्शन किया। इसने 8वें दिन 7.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से ओजी ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 169.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

    जॉली एलएलबी 3
    अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं।  इस फिल्म ने गुरुवार को 2.1 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 4 करोड़ रुपये कमाए थे। 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 103.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here