More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशनो एंट्री में आए 23 भारी वाहनों के विरुद्ध, पुलिस ने की...

    नो एंट्री में आए 23 भारी वाहनों के विरुद्ध, पुलिस ने की चालानी कार्यवाही; प्रतिबंधित मार्गों पर लगवाए जा रहे है साइन बोर्ड

    इंदौर। शहर (Indore City) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात (Traffic) हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस (Police) द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन (Violation of Rules) करने वाले वाहन चालकों (Drivers) के विरुद्ध चालानी कार्यवाही (Challan Action) भी की जा रही है।

    इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में लगातार नो एंट्री में भारी वाहनों पर निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल दिनांक 01 अक्टूबर की सुबह से आज 02 अक्टूबर की सुबह तक, पुलिस प्रशासन के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 23 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की और उन्हें हिदायत दी गई कि आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसलिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

    साथ ही प्रतिबंधित मार्गो पर नो एंट्री के बोर्ड भी लगवाए जा रहे, और सभी को उसका ध्यान रख, निर्धारित समय के अनुसार ही वाहनों को चलाने और प्रशासन द्वारा दिए निर्देशो का पालन कर सहयोग करने की समझाईश दी गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here