More
    Homeधर्म-समाजतिजोरी में रख दें मोर पंख, धन-धान्य से भर जाएगा घर, खत्म...

    तिजोरी में रख दें मोर पंख, धन-धान्य से भर जाएगा घर, खत्म हो जाएंगे सारे टंटे, हर विवाद

    भारतीय संस्कृति और परंपरा में मोर को अत्यंत शुभ पक्षी माना गया है. मोर न केवल अपनी सुंदरता से मन मोह लेता है बल्कि इसका पंख भी धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्त्व रखता है. भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट पर सजे मोर पंख को पवित्रता, सौंदर्य और चमत्कार का प्रतीक माना जाता है. सनातन धर्म में मोर पंख का विशेष स्थान है क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला और सकारात्मक वातावरण बनाने वाला माना जाता है. यही कारण है कि प्राचीन काल से लेकर आज तक लोग अपने घरों में मोर पंख को सजावट और पूजा के रूप में रखते आए हैं.

    तुरंत करेगा ये काम
    मोर पंख को चमत्कारी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके छोटे-छोटे उपाय बड़े बदलाव ला सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने से ग्रहों की स्थिति अनुकूल होती है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में दोष है या ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो मोर पंख का उपाय करने से यह दोष धीरे-धीरे कम होने लगता है. यह घर में वास्तुदोष को भी दूर करता है. घर के उत्तर दिशा में मोर पंख रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा स्वतः ही नष्ट हो जाती है.

    धीरे-धीरे दूर होंगी परेशानियां
    मोर पंख का संबंध सीधे-सीधे भगवान श्रीकृष्ण से है. श्रीकृष्ण ने अपने मुकुट में मोर पंख धारण करके यह संदेश दिया कि जीवन में सुंदरता, सरलता और संतुलन का होना आवश्यक है. मोर पंख को जहां भी रखा जाता है वहां पर वातावरण स्वतः ही शांत और पवित्र हो जाता है. यही कारण है कि घर में इसे रखना शुभ माना जाता है. मोर पंख को घर की तिजोरी में रखने का विशेष महत्त्व है. ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. धन से जुड़ी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होती हैं और परिवार में समृद्धि आती है.

    रिश्तों में आएगी मिठास

    यह भी माना जाता है कि मां लक्ष्मी को शांति अत्यंत प्रिय है और मोर पंख घर में रखने से शांति और सौहार्द्र बना रहता है. मोर पंख का एक और बड़ा लाभ यह है कि यह परिवार में आपसी झगड़े और मतभेद को दूर करता है. यदि परिवार में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं तो घर के मंदिर में मोर पंख रखना चाहिए. इससे वातावरण में शांति आती है और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और एकता बनी रहती है. यदि आप रिश्तों में मधुरता लाना चाहते हैं तो घर में बांसुरी के साथ मोर पंख रखना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और रिश्तों में मिठास आती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here