More
    Homeदेशखाटू श्याम विवाद: मेहंदीपुर बालाजी की घटना के बाद फिर शर्मसार राजस्थान...

    खाटू श्याम विवाद: मेहंदीपुर बालाजी की घटना के बाद फिर शर्मसार राजस्थान , देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं में रोष, पर्यटन पर पड़ सकता है असर

    सीकर, राजस्थान। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय दुकानदार और उनके कर्मचारी श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

    बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे श्रद्धालु, मच गया बवाल

    जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भारी बारिश के दौरान कुछ श्रद्धालु एक दुकान के अंदर छिपने के लिए घुस गए। दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा, जिस पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दुकानदार और उसके सहयोगियों ने श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला कर दिया।

    महिलाओं के साथ भी मारपीट

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला श्रद्धालु को तीन दुकानदार मिलकर पीटते नजर आ रहे हैं। यह नजारा मंदिर के मुख्य द्वार के पास का बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, चार गिरफ्तार

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    सोशल मीडिया पर उबाल

    घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी फूट पड़ी है। एक यूजर ने लिखा, “आस्था के स्थलों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह बेहद शर्मनाक है।”
    एक अन्य यूजर ने कहा, “खाटू श्यामजी में देशभर से श्रद्धालु आते हैं, इस तरह की घटनाएं पर्यटन और धार्मिक भावना दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं।”

    पूर्व में भी हुई थी ऐसी घटना

    गौरतलब है कि हाल ही में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here