More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 'किलाबंदी' टिकट चेकिंग अभियान

    भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग अभियान

    चेकिंग के दौरान 100 यात्री पकड़े गए, ₹59,380 जुर्माना वसूला

    भोपाल 11 सितम्बर। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 8 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया इस किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान में 13 टिकट चेकिंग स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।

    इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 08 गाड़ियों जिनमें गाडी संख्या 22829, 12920, 09190, 19344, 11703, 19323, 19711 व 19340 के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 68 यात्री पकड़े गए, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 31 यात्री पाए गए व बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 01 यात्री पाए गए। यात्रियों के पकड़े गए कुल 100 मामलों से कुल रुपये 59,380/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

    वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें बताया कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें। अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतिक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्री IRCTC वेबसाइट/एप एवं UTS एप का उपयोग कर स्वयं भी टिकट बुक कर सकते है।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here